Russia Ukraine War: पुतिन की ज़ेलेंस्की को सीधी धमकी, समझौता मानना ही..!

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच ट्रंप के शांति प्रस्ताव को लेकर जे़लेंस्की और यूरोपीय यूनियन में बेचैनी का माहौल है. इसी बीच, स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में यूक्रेन और यूरोपीय यूनियन के अधिकारियों ने एक बड़ी बैठक करके इस प्रस्ताव में कई बड़े बदलाव किए हैं. यूक्रेन और ईयू ने मोडिफाई किए गए इस प्रस्ताव को सभी के लिए सहज बताया है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने इस प्रस्ताव का अवलोकन किया

है. रॉयटर्स के मुताबिक, ईयू ने इस प्रस्ताव में कहा है कि मौजूदा संपर्क रेखा पर लड़ाई रोकी जानी चाहिए, ज़मीन के विवाद को भविष्य की बातचीत पर छोड़ देना चाहिए और अमेरिका की अगुवाई में यूक्रेन के लिए एक सुरक्षा तंत्र का निर्माण हो, जो नाटो के कलेक्टिव डिफेंस मकैनिज़्म पर आधारित हो. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के 28 पॉइंट वाले प्रस्ताव को अब 19 पॉइंटों में कर दिया गया है. हालांकि, रूस ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. इसको लेकर रूस की विदेश नीति के सलाहकार यूरी उशाकोव का कहना है कि यूरोप का ये प्लान रचनात्मक नहीं होने के साथ-साथ हमारे अनुरूप नहीं है.

और पढ़ें