Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ट्रंप ने दी पुतिन को खुली छूट? समझिए अमेरिका के शांति प्रस्ताव के मायने!

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन शांति प्रस्ताव पेश किया है. ट्रंप के शांति प्रस्ताव के मुताबिक, लुहान्स्क, डोनेत्स्क और क्रीमिया को पुतिन के सामने सरेंडर करना होगा और ये इलाके हमेशा हमेशा के लिए रूस में मिल जाएंगे. इसके अलावा, यूक्रेन को अपने सैनिकों की संख्या को सिर्फ 6 लाख तक सीमित करके रखना होगा. साथ ही, यूक्रेन अपने संविधान में वादा करेगा कि वो नाटो

में कभी भर्ती नहीं होगा. ट्रंप के इस प्रस्ताव के सामने आते ही ज़ेलेंस्की एक ऐसे धर्म संकट में फंस गए थे, जिसमें एक तरफ यूक्रेन का आत्मसम्मान और संप्रभुत्ता खड़ी है, दूसरी तरफ, अमेरिका का समर्थन, जिसके बदले में यूक्रेन को अपने टुकड़े करने होंगे. लेकिन, ट्रंप के इस प्रस्ताव को लेकर यूरोपीय देशों ने मोर्चा खोल दिया है, जिसकी वजह से अमेरिका बैकफुट पर आ गया. यही वजह है कि अब डोनाल्ड ट्रंप ने सामने आकर कहा है कि यूक्रेन को जो प्रस्ताव भेजा गया है कि वो अंतिम नहीं है.

और पढ़ें