रूस यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी सेना ने यूक्रेन के जासूसी युद्धपोत सिमफेरोपोल पर हमला किया है. रूसी सेना ने ओडेशा इलाके में डेन्यूब नदी के मुहाने पर यूक्रेनी युद्धपोत और टोही जहाज सिमफेरोपोल पर हमला किया है. रूस ने कामिकेज़ समुद्री ड्रोन हमले में सिमफेरोपोल युद्धपोत को पानी में डुबो दिया है.