रूस यूक्रेन के बीच पोलैंड ने दावा किया था रूस के 19 ड्रोन्स पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुस चुके हैं. पोलैंड का आरोप है कि रूस यूरोप में युद्ध भड़काने की कोशिश कर रहा है. इसके चलते, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पोलैंड के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस का ड्रोन, मिसाइल और एयक्राफ्ट अगर पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुसता है तो हमारी सेना उसे ढेर कर देगी. हालांकि, पोलैंड के इन दावों को रूस के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत दिमित्र पोलैंस्की ने खारिज़ किया है. पोलैंस्की का कहना है कि पोलैंड यूरोप के उन्माद को फैला रहा है.