पोलैंड का कहना है कि पोलिश आर्मी ने हवाई क्षेत्र के 19 अलग-अलग मामलें दर्ज किए हैं, पोलैंड का आरोप है कि रूस के ड्रोन्स 7 घंटों के भीतर 19 बार पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुसे हैं. यही वजह है कि अब पोलैंड को पुतिन के प्रकोप का डर सता रहा है. पोलैंड का कहना है कि रूस का ये कदम उकसावे वाला है. बता दें कि पोलैंड अकेले रूस का सामना नहीं कर सकता और यही वजह है कि अब पोलौंड ने नाटो के अनुच्छेद 4 को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया है. इस अनुच्छेद के लागू होने से अब नाटो के रूस के साथ सीधे युद्ध का खतरा बढ़ गया है. वो इसलिए. क्योंकि, नाटो के इस अनुच्छेद के लागू होने के बाद नाटो सदस्य इस बात पर रायशुमारी करते हैं कि सदस्य देशों की सुरक्षा को खतरा है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने नाटो के इस नियम को लागू कर दिया है. उनका कहना है कि यूक्रेन के रास्ते के बजाय रूस का ड्रोन बेलारुस से होकर पोलैंड में घुसा था.
