रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने रूस की 2 सबसे बड़ी तेल कंपनी रोसनेफ्ट और लुकऑयल पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. ये प्रतिबंध इन कंपनियों की सब्सिडरी कंपनियों पर भी लागू होंगे, जिसमें 34 ऐसी कंपनियां शामिल है. जिसका मतलब ये हुआ कि अब इन कंपनियों से कारोबार करना प्रतिबंधित है. लेकिन, जब अमेरिका इन प्रतिबंधों को लागू करने की तैयारी में लगा हुआ था तो उससे ऐन पहले रूस में कुछ ऐसा हुआ, जिससे अमेरिका और यूक्रेन में हड़कंप मच गया. अमेरिका के इन प्रतिबंधों का कनेक्शन रूस में हुई उस घटना से है. यूक्रेन युद्ध के बीच, रूस ने समंदर, हवा और ज़मीन से एक बहुत बड़ा परमाणु मिसाइल परीक्षण किया है. रूसी सेना ने ज़मीन, आसमान और समंदर से परमाणु मिसाइलें दागी हैं. यह जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी करके दी है. खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस मिलिट्री ड्रिल को लाइव देखा है. इस दौरान रूस के प्लेस्टेस्क राज्य से यार्स इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आइसीबीएम दागी, जिसे रूस के उत्तरी कॉस्मोड्रोन से फायर किया गया. ये मिसाइल कामचत्का की तरफ दागी गई, जो रूस का पूर्वी सुदूर इलाका है.