कर्नाटक सीएमओ ने ट्वीट कर कहा है कि…‘हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का यूक्रेन में निधन हो गया…सीएम बोम्मई ने उनके पिता से बात की…. नवीन का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे… सीएम ने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है…..