रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पूरे यूरोप से लेकर अमेरिका पर युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. यूरोप लगातार कह रहा है कि पुतिन यूक्रेन तक नहीं रुकेंगे बल्कि वो यूरोप तक चले आएंगे. वहीं, जर्मनी की न्यूज़ एजेंसी डाइट जीट ने खबर दी है कि जर्मनी के अधिकारियों ने बुंडेसवेहर सम्मेलन में कहा है कि जर्मनी को नाटो के पूर्वी हिस्से के लिए केंद्रीय रसद केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है. नाटो के जॉइंट सस्टेनमेंट एंड डिप्लोयमेंट कमांड यानी एससीइसी मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल अलेक्जेंडर सोलफ्रैंक और बुंडेसवेहर के ऑपरेशनल कमांड ने कहा है कि नाटो देशों से करीब 8,00,000 लाख सैनिक और उनके हथियारों को कम समय में जर्मनी के ज़रिए तैनात किया जा सकता है.
