Russia Ukraine war के बीच Kremlin Spokesperson Dimtry Peskov का कहना है कि Germany रूस के लिए एक बार फिर से खतरनाक बनता जा रहा है. Peskov के बयान से पहले पहले Germany के रक्षा मंत्री boris pistorius ने रूस पर एक ऐसा बयान दिया था, जिससे Russia तिलमिला उठा है. दरअसल, Germany के रक्षा मंत्री ने अपने एक बयान में कहा था कि German Army Russian Army को मारने के लिए तैयार है. पिस्तोरियस के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि इस पर विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन, हकीकत में उन्होंने ऐसा बयान दिया है. जर्मनी फिर से खतरनाक बनता जा रहा है. जर्मनी के इन बयानों को देखकर ऐसा लगता है कि हकीकत में जर्मनी पुतिन के साथ सीधी जंग लड़ने की तैयारी कर रहा है.क्योंकि, अब जर्मनी ने अमेरिका से 2,000 किलोमीटर रेंज वाले टायफोन मीडियम रेंज मिसाइल लॉन्चर्स मांगे हैं. आपको बता दें कि Typhon Missile Systems को साल 1987 में Intermediate range nuclear forces treaty के तहत बैन कर दिया गया था.