Ukraine Attack on Moscow: यूक्रेन ने मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हमले के कारण उड़ानों और ट्रेन सेवाओं को निलंबित करना पड़ा। रूस की एविएशन वॉचडॉग ने कहा कि मॉस्को के सभी चार हवाईअड्डों पर उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। इसके अलावा, यारोस्लाव और निज़नी नोवगोरोद क्षेत्र के दो अन्य हवाईअड्डे भी बंद कर दिए गए।
Moscow hit by ‘massive’ drone attack, Russia says, ahead of US-Ukraine peace talks. Watch Video.