रूस यूक्रेन युद्ध के बीच यूरोपीय संघ की विदेश और सुरक्षा मामलों की मुखिया काजा कल्लास ने अब साफ कह दिया है कि यूक्रेन को 20 लाख गोले देने का जो वादा यूरोपीय यूनियन यानी ईयू ने किया था. वो पूरा नहीं हो पाएगा क्योंकि ईयू के पास 3 लाख गोले कम हैं. काजा कल्लास ने अपने इसी बयान में ईयू के अन्य देशों से यूक्रेन को मिलिट्री और वित्तीय सहयता देने पर ज़ोर दिया. कल्लास का कहना है कि पिछले वादे के बावजूद हमें यूक्रेन को देने के लिए हज़ारों हथियार अभी तक मिले नहीं है. कल्लास के मुताबिक, करीब 10 लाख गोले अभी उपलब्ध हैं, जो चेक की पहल के द्वारा जुटाए गए हैं.