Russia Ukraine War: यूक्रेन में हुआ यूरोप का ये हश्र, अब ट्रंप ने कबूला?

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के ट्रेज़री विभाग ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे यूरोप को नींद नहीं आएगी. दरअसल, अमेरिका के ट्रेज़री सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी एनबीसी न्यूज़ को बताया कि यूरोपीय यूनियन ने रूस के ऊपर जो प्रतिबंध लगाए थे, वो यूक्रेन युद्ध में अप्रभावी रहे हैं. बेसेंट का कहना है कि यूरोप लगातार 19 बार एक ही रणनीति अपना रहा है. यूरोपीय यूनियन

के अधिकारी असल में खुद युद्ध को फंड कर रहे थे. आपको बता दें कि पिछले महीने ही यूरोपीय यूनियन ने रूस के खिलाफ 19वां प्रतिबंधों का एक पैकेज पेश किया था, जिसमें रूस के बैंकों, क्रिप्टो एक्सचेंज और इंडियन और चाइनीज़ व्यापार को निशाना बनाया गया था, लेकिन, बेसेंट का कहना है कि ये सभी यूक्रेन में फेल रहे हैं.

और पढ़ें