Rupauli By Poll Results: सातवें राउंड की मतगणना के बाद रुपौली में बड़ा उलटफेर हुआ है और निर्दलीय शंकर सिंह ने 1036 वोटों से बढ़त बना ली है और जेडीयू को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है=. उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्हें इस चुनाव में 68 हजार के करीब वोट मिले हैं.प्रतिद्वंदी जेडीयू के कलाधर मंडल को 8,204 वोटों से मात दी. वहीं
… और पढ़ें