Rupauli Vidhan Sabha Bye Election: रुपौली उपचुनाव परिणाम के बाद JDU RJD की हार पर बोले Pappu Yadav

Rupauli By Poll Results: सातवें राउंड की मतगणना के बाद रुपौली में बड़ा उलटफेर हुआ है और निर्दलीय शंकर सिंह ने 1036 वोटों से बढ़त बना ली है और जेडीयू को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है=. उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्हें इस चुनाव में 68 हजार के करीब वोट मिले हैं.प्रतिद्वंदी जेडीयू के कलाधर मंडल को 8,204 वोटों से मात दी. वहीं

रुपौली की पूर्व विधायक और आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं. निर्दलीय शंकर सिंह को कुल 67,782 वोट मिले तो वहीं जेडीयू के कलाधर मंडल को 59,578 और राजद की बीमा भारती को 30,114 वोट प्राप्त हुए. इस तरह से शंकर सिंह ने 8,204 वोटों से जीत हासिल की. इसके बाद से शंकर सिंह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सुनिए क्या बोले पपपू यादव…

और पढ़ें