प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए सीएम योगी ने गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की है। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। रेल मंत्री ने उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है। संभावना है कि आने वाले शाही स्नान वसंत पंचमी के दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।