Noida Sector-78 Hyde Park Society में RWA के चुनाव को लेकर बवाल, रेजिडेंट और गार्ड्स में झड़प

यह मामला नोएडा सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी का है… थाना सेक्टर 113 में सोसाइटी में बवाल से जुड़ी शिकायत की गई थी…  इसमें 2 महिलाओं को मामूली चोट आई है… इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद 2 गार्ड को भी हिरासत में ले लिया गया है… फिलहाल ये मामला शांत है…