Dusshera 2023: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दशहरा रैली को संबोधित करते हुए राम मंदिर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को भगवान राम की स्थापना की जाएगी। उस दिन भी पूरे देश में मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नागपुर में RSS की दशहरा रैली निकाली जा रही है. जिसमें शामिल होने के लिए Mohan Bhagwat पहुंचे है.. Mohan Bhagwat के साथ Shankar Mahadevan भी मौजूद थे. मोहन भागवत ने कहा, इस देश में एक धर्म, संस्कृति है जो सभी संप्रदायों और आस्थाओं का सम्मान करती है. वह धर्म हिंदू धर्म है. यह हिंदुओं का देश है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम अन्य सभी धर्मों को अस्वीकार करते हैं. देखें ये वीडियो..