3700 करोड़ का गबनः रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और बेटे राहुल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

पेन बनाने वाली कंपनी रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। कंपनी पर सात बैंको को करीब 3700 करोड़ रुपये चूना लगाने का आरोप है। यह पैसा लोन के तर्ज पर लिया गया, मगर चुकाया नहीं गया। सीबीआई ने कोठारी परिवार को पहले दिल्ली मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया, फिर गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने दो दिन पहले कानपुर में छापेमारी

के दौरान भी पिता-पुत्र से लंबी पूछताछ की थी। रोटोमैक कंपनी के मालिक ने सात प्रमुख बैंकों से आयात और निर्यात के लिए 2919 करोड़ रुपये के लोन लिए थे। आरोप है कि कंपनी मालिक ने इस धनराशि से बिजनेस करने की जगह अपने पास रख लिया।

और पढ़ें