कोरोना काल में लगभग सभी कपनियां बाजार की मार छेल रही हैं…. तो वहीं कुछ के लिए यह लकी साबित हुआ है… या फिर यू कहें कि इन पर Corona का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है…. इसी तरह कि कंपनी है Rossari Biotech … जिसने Stock Market में शानदार एंट्री की है…… इसने अपने शेयर धारकों को 70% Return दिया है…… तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में इस कंपनी के कारोबार के बारे और साथ इसके इंनकम के बारे में भी..