Rolls Royce Accident: मृतक की पत्नी ने कहा कि उसके पति 17 सालों से जिस कंपनी में काम कर रहे थे. पति की सड़क दुर्घटना(rolls royce accident) में मौत हो जाने के बाद भी कंपनी वालों ने एक बार भी उनसे संपर्क नहीं किया. पत्नी ने कहा कि उनके तीन बच्चे हैं. इनकी पढ़ाई लिखाई कैसे होगी? न ही कंपनी सहायता कर रही है. न ही पुलिस(haryana police) प्रशासन जांच में कार्रवाई कर रही है. नूंह(nuh violence) में रॉल्स रॉयस(rolls royce crash) कार और टैंकर की टक्कर में जान गंवाने वाले कुलदीप सिंह(kuldeep singh) के भाई अमरदीप का कहना है कि पोस्टमार्टम से पहले फ्रीजर में रखी बॉडी उसी से निकलवाई गई.