Rohith Vemulla Case में Telangana पुलिस ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट; क्या बोलीं मां Radhika Vemula?

Rohith Vemula Case: तेलंगाना पुलिस ने जनवरी 2016 में हैदराबाद विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर रोहित वेमुला की मौत की जांच बंद कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि रोहित दलित नहीं थे और संभवतः उनकी ‘असली जाति’ उजागर न हो, इस डर के कारण उन्होंने आत्महत्या की।