श्रीलंका से हार कर अपने नाम फिर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा गए रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे कप्तान रोहित शर्मा को निदास ट्रॉफी के पहले मैच में ही श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका से पांच विकेट से हार गई। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और टीम के कप्तान पहले ही ओवर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रोहित के आउट होने के

बाद अगले ही ओवर में टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना भी बोल्ड हो गए। इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और अपने नाम कई अनचाहा रिकॉर्ड जोड़ लिया। इसके अलावा रोहित पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो टी-20 में 5 और ओवर ऑल 12 बार 0 पर आउट हुए हो। बतौर कप्तान वह दो बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। रोहित को छोड़कर टी-20 में भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज तीन से ज्यादा बार 0 पर आउट नहीं हुआ है’।

और पढ़ें