Land For Jobs Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाले (Land For Jobs Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी (ED) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejaswi Yadav) को तलब किया है। तेजस्वी मंगलवार को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी के ऑफिस पहुंचे चुके हैं। ईडी ने सीबीआइ की प्राथमिकी के आधार पर प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है।
