Manoj Jha Controversy: संसद के विशेष सत्र(parliament special session) के दौरान महिला आरक्षण बिल (women reservation bill)पर चर्चा हो रही थी और उस चर्चा के दौरान आरजेडी(rjd) के राज्यसभा सांसद मनोज झा(manoj jha) ने ओम प्रकाश वाल्मीकि की इस कविता को पढ़ा. यह बहस का मुद्दा हो सकता है कि उनकी इस कविता पाठ के पीछे मकसद क्या था. वैसे आरजेडी को इस बात पर ऐतराज था कि आखिर सरकार ओबीसी महिलाओं के बारे में इस आरक्षण पर चुप क्यों है. महिला आरक्षण बिल(women reservation bill) संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है लेकिन उनकी इस कविता(manoj jha poem) पाठ पर बिहार की सियासत गरमा गई है.