Bihar Politics: JDU और BJP में कथित अनबन के बीच JDU के विधायक सांसद करेंगे मीटिंग, RJD भी करेगी बैठक

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (bjp) के साथ अनबन की अटकलों के बीच आज सुबह 11 बजे जद-यू के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। जदयू पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीं, बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी मंगलवार सुबह 11 बजे बैठक

बुलाई है।इससे पहले सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में विकसित हो रही राजनीतिक तस्वीर पर विचार करने के लिए बिहार में अपने विधायक दल की बैठक भी बुलाई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने के बाद जद-यू और भाजपा के बीच संभावित विवाद की अफवाहें तेज हो गईं हैं।

और पढ़ें