ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति और और समाजसेविका सुधा मूर्ति की बेटी हैं… अक्षता ने कैलिफोर्निया के प्राइवेट लिबरल क्लेरमोंट मैककेना कॉलेज से अर्थशास्त्र और फ्रेंच की पढ़ाई पूरी की…अक्षता ने डेलॉइट और यूनिलीवर में भी काम किया है… फिर उन्होंने लॉस एंजिल्स में फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग में कोर्स किया… साथ ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है…