Corona Update in India : भारत में कोरोना (corona cases in India) महामारी फिर एक बार लोगों को डराने लगी है (rise in corona cases) बीते 24 घंटों में कुल 4,270 नए कोविड-19 (covid-19) मामले दर्ज किए हैं… आपको बता दें कि पिछले दिन की तुलना में ये आंकड़े 7.8% अधिक थे (rise in corona cases) इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल 4,31,76,817 मामले हो चुके हैं (corona cases rise in india) केरल (corona cases in kerala) की स्थिति फिलहाल सबसे अधिक खराब है… यहां 24 घंटों में 1,465 नए मामलों की पुष्टि हुई है..