Delhi Metro Bikini Girl: Rhythm Chanana ने क्या कानून तोड़ दिया है, बोली- ‘मुझे डर नहीं लगता’

पिछले काफी दिनों से रिदम चन्ना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह नाम मात्र के कपड़े पहनकर मेट्रो में यात्रा करती दिखाई दी थीं। फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद तमाम तरह के सवाल उठाये गए थे और मेट्रो से कार्रवाई करने की मांग भी की गई थी। जानिए इस वीडियो में उन तमाम सवालों के जवाब.