राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए थे। वहां मौजूद लोग पीएम मोदी की तस्वीर अपने कैमरे में कैद करने के लिए आतुर दिखे। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला पीएम मोदी की तस्वीर लेने की इच्छा जाहिर करती है। भीड़ की वजह से तस्वीर लेने में महिला को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। ये देखकर पीएम मोदी खुद ही मोबाइल लेकर महिला के साथ सेल्फी लेते हैं।