69वें गणतंत्र दिवस 2018 परेड: राजपथ से दुनिया ने देखी हिंदुस्तान की ताकत, कला और संस्कृति

शुक्रवार 26 जनवरी को भारत अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड करीब 90 मिनट तक चली। इस समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी समेत सभी आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी राजपथ पहुंचे । भारत-आसियान सम्मेलन में शामिल होने आये आसियान देशों के नेता गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे। सभी मुख्य अतिथि सबसे पहले राष्ट्रपति भवन गए। प्रोटोकॉल के मुताबिक

सबसे पहले ब्रुनेई के प्रधानमंत्री और फिर थाईलैंड के राजा पहुंचे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष भी पीएम के साथ मौजूद रहे। परेड में विदेश मंत्रालय की ओर से आसियान देशों पर केंद्रित दो झांकियां दिखीं। इसमें शिक्षा से लेकर संस्कृति के साथ-साथ धर्म व व्यापार की झलक भी नज़र आई। 20 साल बाद चीन सीमा पर देस की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के हिमवीर भी झांकी भी दिखी। इस परेड में देश के अलग-अलग राज्यों और केन्द्रीय मंत्रालयों की कुल 23 झाकियां राजपथ पर दिखीं।

और पढ़ें