जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय गौरव की एक नई लहर दौड़ गई है। भारतवर्ष के बाकी हिस्सों की तरह घाटी में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि सरकार का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान घाटी के लोगों को झंडा घर लाने और इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।