ट्रंप-जेलेंस्की के बीच मिनरल्स डील के बदले यूक्रेन को मिलेगी सुरक्षा?

DES यूक्रेन और रुस के युद्ध को अब 3 साल हो चुके हैं. वॉर में कई लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा…हजारों लोगों की मौतें हुईं…दोनों देशों की अर्थव्यवस्था तबाह होने को आ गई. इसी बीच युद्ध को रुकवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव लाया गया.