रिलायंस जियो: मुकेश अंबानी का ऐलान- 31 मार्च तक मिलेगा फ्री डाटा, कॉलिंग और सर्विसेज

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को ऐलान किया कि जियो की मुफ्त सर्विस 31 मार्च तक मिलेगी। अंबानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चार दिसंबर से हर नए जियो उपभोक्ता को डेटा, वॉयस, जियो ऐप 31 मार्च तक मुफ्त रहेगा। हमने इसे जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर नाम दिया है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘जियो में भरोसे के लिए शुक्रिया। जियो में डाटा

नेटवर्क बहुत मजबूत है। जियो ने पिछले तीन महीनों में हर दिन छह लाख नए ग्राहक बनाए हैं। भारत सरकार और ट्राई का आभार जताना चाहूंगा कि जिनकी मदद से हमने आधार कार्ड की मदद से उपभोक्ताओं के सिम तुरंत एक्टिवेट करा सके। आधार कार्ड से जियो सिम पांच मिनट में एक्टिवेट हो जाती है। उपभोक्ताओं से मिले अहम फीडबैक के बाद हमने कई सुधार किए हैं। जियो को मौजूदा मोबाइल कंपनियों से वांछित सहयोग नहीं मिला। जियो की बेहतर वॉयस कॉलिंग सेवा का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल सका। जियो भारतीय उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली मुफ्त वॉयस कॉलिंग सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। जियो कॉल ड्राप में 90 फीसदी तक की कमी आई है।’

और पढ़ें