दिल्ली को उसकी नई सीएम मिल गई हैं. दिल्ली चुनाव को नतीजों के 12 दिन बाद ही सही लेकिन बीजेपी ने एक महिला सीएम का ऐलान कर दिया. शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार बीजेपी विधायक चुनकर आई हैं रेखा गुप्ता. जिनके सिर दिल्ली सीएम का ताज सज चुका है. रेखा गुप्ता वैश्य समुदाय से आती हैं. साथ ही महिला होने का फायदा भी उन्हें मिला है. रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के जींद की रहने वाली है, लेकिन मात्र 2 साल की उम्र में रेखा का परिवार दिल्ली आ गया था. रेखा पेशे से वकालत करती हैं. इससे पहले वो पार्षद रह चुकी हैं.