Real Story of Bhuj-The Pride of India: अजय देवगन (Ajay Devgn) की वॉर मूवी ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj-The Pride of India) के चर्चे इन दिनों हर तरफ हैं। एक्शन से भरपूर देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (Indo-Pak War 1971) पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन ने स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार कार्णिक (Vijay Karnik) का रोल निभाया है, जो उस वक्त भुज एयरबेस (Bhuj Air Base) के इंचार्ज थे और उन्हें उस बैटल का हीरो माना जाता है। फिल्म भारतीय वायुसेना (IAF) की वीरता की कहानी तो बयां करती ही है, साथ ही उस मोर्चे पर सेना का साथ देने वाली 300 ग्रामीण, लेकिन जांबाज महिलाओं की दास्तां भी दिखाती है…जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आइये जानते हैं कि 1971 के युद्ध में आखिर भुज में हुआ क्या था, जिसके चलते उसपर ये फिल्म बनाई गई है।