भारतीय रिज़र्व बैंक के एक वरिष्ठ विशेष सहायक अधिकारी को मंगलवार को सीबीआई ने बेंगलुरु से अवैध तरीके से पैसे बदलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक निजी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने 1 करोड़ 51 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बदलने में दलालों की मदद की है। ये गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई जब प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी और पुलिस देशभर में लगातार छापे मारकर नए
नोटों के रूप में भारी रकम ज़ब्त कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक में 93 लाख रुपए की नकदी के साथ सात बिचौलियों को गिरफ्तार किया था। गृह मंत्रालय ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है क्योंकि इस मामले में अवैध तरीके से मुद्रा बदलने में एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी के शामिल होने की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी के किए ऐलान के बाद अब तक देश भर से विभिन्न छापों में 250 करोड़ रुपए ज़ब्त किए गए हैं। वहीं इस फैसले के लागू होने में सामने आ रही कमियों के कारण सत्ताधारी पार्टी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
… और पढ़ें