आप किराए के मकान या फ्लैट में रहते हैं और हर महीने फोनपे, पेटीएम या क्रेड जैसी मोबाइल ऐप्स से क्रेडिट कार्ड के जरिए अपना किराया भरते हैं तो आपके लिए अब बुरी खबर आ गई है। RBI ने भुगतान को लेकर एक नियम निकाला है, जिसके बाद फिनटेक कंपनियों ने अब अपने ऐप्स पर रेंट पेमेंट सर्विस बंद कर दी है। क्योंकि पिछले काफी समय से क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने का चलन बढ़ गया था। RBI के सर्कुलर के बाद लाखों लोगों को झटका लगा है.