आरबीआई से लगा किराएदारों को बड़ा झटका, फोनपे-पेटीएम से नहीं भर पाएंगे घर का रेंट!

Finance News: क्या आप भी हर महीने PhonePe, Paytm, CRED या Amazon Pay जैसी ऐप्स से क्रेडिट कार्ड से किराया (Rent Payment) भरते थे? तो आपके लिए बुरी खबर है। RBI ने नए नियम लागू कर दिए हैं, जिसके बाद फिनटेक कंपनियों ने अपनी Rent Payment Service बंद कर दी है।