RBI रिपोर्ट: बैंकों में पड़े 11,300 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं

64 बैंकों में तीन करोड़ खाताधारकों के खाते में 11 हजार 302 करोड़ की धनराशि पड़ी हुई है जिसका कोई दावेदार ही नहीं है। इसका खुलासा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( आरबीआई) की रिपोर्ट में हुआ है।