दिल्ली में बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कोलंबिया में राहुल गांधी के बयानों पर कड़ा पलटवार किया। प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं और प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ देश के विकास को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब चीन की तारीफ़ करते हुए कह रहे हैं कि भारत वैश्विक शक्ति नहीं बन सकता लेकिन चीन बन सकता है। बीजेपी नेता ने इसे भारत का अपमान बताया और कहा कि जनता ऐसे बयानों को कभी माफ़ नहीं करेगी। इस वीडियो में देखिए पूरा राजनीतिक घमासान और बीजेपी का तीखा हमला।