Ratan Tata Will: मशहूर उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा ने अपनी वसीयत (ratan tata will) में कई हितधारकों को संपत्ति सौंपी है। उनके इस कदम ने एक बार फिर उनकी उदारता और परोपकार की भावना को दर्शाया है। रतन टाटा ने अपने कुत्ते (ratan atta dog) टिटो (tito) की “अनलिमिटेड” देखभाल का प्रावधान रखा है। टिटो की जिम्मेदारी उनके पुराने कुक राजन शॉ को सौंपी गई है। टाटा का टिटो (ratan atta dog tito)से खास लगाव था, जिसे उन्होंने छह साल पहले अपनाया था। उनकी संपत्ति, जो ₹10,000 करोड़ से ज्यादा है, में से हिस्सा उनके भाई जिमी टाटा (jimmy tata) और उनकी सौतेली बहनें शिरीन और दीना जीजेभॉय को मिलेगा।