कोलकाता के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऐसी घटना हुई जिसने पूरे देश को फिर से शर्मसार कर दिया है.. कोलकाता के केजी कर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था.. उसके चेहरे से लेकर पांव तक कई घाव थे… गर्दन के पास, गाल और होठों पर चबाने के निशान थे… पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर्स की भी रूह कांप गई.. जिसने भी उस ट्रेनी डॉक्टर की लाश देखी उसकी रूह कांप गई…