Ram Mandir: किसानों को कम से कम 60 दिन का समय दिया जाना चाहिए था, लेकिन 15 दिन का ही समय दिया गया. मांझा बरहटा गांव (Majha Barhatta Village) के प्रधान ने कहा- हम यहां मनमानी नहीं होने देंगे, जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे- श्रीराम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा (Ram Murti) लगाने के लिए मांझा बरहटा गयापुर दोआबा में 85.997 हेक्टेयर किसानों की जमीन के अधिग्रहण को लेकर 200 से अधिक आपत्तियां मिली हैं, इस गाँव के निवासी ज़्यादातर किसान, दलित और समाज के उस तबके के लोग हैं जिनका आरोप है कि राम की सबसे ऊँची मूर्ति (Ramlala Murti) का निर्माण लगभग 251 मीटर की ऊचाई पर लखनऊ-गोरखपुर हाइवे (Lucknow Gorakhpur Highway) पर नवम्बर 2019 में उत्तर प्रदेश कैबिनेट द्वारा किये जाने के बाद से यहां के निवासी भी परेशान है, उनके घरों और ज़मीनों के लिए उन्हें किसी भी तरीके के मुआवज़े पर सरकार द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है. देखिये ये ग्राउंड रिपोर्ट.