Champat Rai On Shri Ram Mandir: श्री राम मंदिर (ram mandir) ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर (ram mandir) के लिए देशभर से दोनों हाथों से दान किया है। देश का ऐसा कोई कोना नहीं रहा है जहां से राम (ram mandir pran pratistha) के लिए उपहार ना आए हों। एक बानगी गिनाते हुए उन्होंने कहा (champat rai speech) कि मंदिर के लिए घंटा (ram mandir ghanta) कासगंज से आया तो नीचे पड़ने वाली राख रायबरेली के ऊंचाहार से आई है।