Ram Mandir News: अयोध्या धाम (Ayodhya) में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर तरफ भगवाधारी श्रद्धालु उल्लास में नाच रहे हैं, और प्रभु श्रीराम का जयघोष कर रहे हैं। प्रभु श्री राम आज गर्भगृह (Ram Garbh Grih) में स्थापित हो चुके हैं। अयोध्या धाम में हर घर पर भगवा पताका लहरा रहा है। राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी। इस महासमारोह में महज चार दिन शेष हैं और अयोध्या (Ayodhya) की ओर जाने वाली सभी सड़कें धार्मिक भावनाओं में रंग गई हैं। देखिये क्या बोल रहे हैं अयोध्या के निवासी।