Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या (ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) भी इसमें शामिल होंगे। करीब 7 हजार विशिष्ट अतिथियों को रामलला (ram lala) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है। प्रायश्चित पूजन और कर्मकुटी पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का सात दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया। रामलला की मूर्ति (ram mandir murti) को बुधवार रात मंदिर के गर्भगृह में लाया गया। श्री राम मंदिर (ram mandir ayodhya) निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने यह जानकारी दी। मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह (ram mandir garbh grah) में एक विशेष पूजा आयोजित की गई। नृपेंद्र मिश्रा (nripendra mishra) ने कहा कि बृहस्पतिवार को गर्भगृह में मूर्ति स्थापित किए जाने की संभावना है। मूर्ति (ram murti) को एक क्रेन की मदद से राम मंदिर (ayodhya ram mandir) के अंदर लाया गया। देखिये ये खास वीडियो जहां हम भी पहुंचे अयोध्या नगरी और बात की इन बच्चों से.