Ram Mandir : 35 मिनट लंबे भाषण में केजरीवाल ने अपनी सरकार द्वारा की गई पहल की तुलना “राम राज्य” की अवधारणा से की। उन्होंने कहा कि राम राज्य का प्रयोग आदर्श शासन के स्वरूप के लिए किया जाता है। दिल्ली में हम राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने रामायण में परिभाषित परिभाषा से 10 सिद्धांत एकत्र किए हैं… अगर हम भगवान राम के रास्ते पर चलते हैं, तो कोई भी ताकत भारत को नंबर एक राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती,” केजरीवाल ने कहा।