लखनऊ में कैब ड्राइवर (Lucknow Cab Driver) का मामला बॉलीवुड तक पहुंच गया है। एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कैब ड्राइवर का समर्थन करते हुए कहा कि उसके साथ पूरा देश है। राखी ने थप्पड़ बरसाने वाली लड़की को चैंलेंज करते हुए कहा, लड़ने का इतना शौक है तो मेरे भाई खली से लड़ के दिखा। तूने नया नया कराटे सीखा है। मुझसे लड़ तेरी टांग तोड़ दूंगी।