Rajya Sabha: Instagram Reel पर संसद छिड़ा बहस, Ram Gopal Yadav ने कहा- नजरें झुक जाती हैं

Rajya Sabha Session: सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने इंस्टाग्राम रिल्स (Instagram Reels) को सदन में बड़ी बात कह दी है… उन्होंने कहा है कि…आजकल रिल्स (Instagram Reels) की वजह से युवा बर्बाद हो रहे हैं… ये इतना बल्गर है कि… इस कोई देखे तो नजरें झुक जाए… भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए…