वहीं, खबरों में तीन जवानों के शहीद होने का दावा किया गया है।जिला राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटे दरहाल सेक्टर के परगाल इलाके में स्थित सैन्य शिविर पर आतंकवादियों ने देर रात अचानक से हमला कर दिया। जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) को आज उपराष्ट्रपति (vice president) पद की शपथ (oath) दिलाई जाएगी।