भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘शौर्यवन’ का उद्घाटन भी किया। सेना को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को ठीक-ठाक डोज दे दिया गया है। अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई हरकत की तो पाकिस्तान को भी पता है कि उसकी क्या हालत होगी।
