Rajiv Gandhi Death Anniversary: 1985 में एक राष्ट्रीय संबोधन (rajiv gandhi speech) के दौरान, राजीव गांधी (rajiv gandhi) ने नई दिल्ली से एक भाषण में धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक बहुलवाद के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने (rajiv gandhi) हिंसा और सांप्रदायिकता को भड़काने के लिए धर्म के इस्तेमाल की निंदा की और देश को अस्थिर करने के उद्देश्य से निहित स्वार्थों के लिए ऐसी अशांति को जिम्मेदार ठहराया। गांधी (rajiv gandhi) ने जोर देकर कहा कि सांप्रदायिकता का जवाब सांप्रदायिकता से देने से केवल विनाशकारी ताकतों को मदद मिलेगी और इस बात पर जोर दिया कि ऐसे खतरों को विफल करने के लिए लोगों और सरकार के बीच एकता आवश्यक है। उन्होंने (rajiv gandhi speech) घोषणा की, “भारत हम सभी का है।”